हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने के फैसले का घर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने स्वागत किया है। साधु संतों ने इस फैसले को जनहित और देशहित में लिया गया फैसला बताया। निरंजनी अखाड़े के सचिव ने महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि लॉक डाउन ही कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपचार है, उन्होंने देश के संपन्न व्यक्तियों से अपील की है कि वो आगे आये और गरीब लोगों की मदद करे। वही अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि यदि लॉक डाउन को तीन महीने तक भी बढ़ाया जाए तो भी वो इसका स्वागत करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगो से संयम बरतने और लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने अपील भी की।
देशहित में प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउॅन की अवधी बढाये जाना स्वागत योग्य : रविन्द्रपुरी