देवभूमि बिजनौरी महासभा (पंजी) ने बाटे राशन के पैकेट और मास्क


हरिद्वार। कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग करने के लिए देवभूमि बिजनौरी महासभा भी आगे आई है। आज महासभा द्वारा अलकनंदा होटल के पास नवनिर्मित विदूर घाट पर जरूरतमंदों और गरीबों को राशन के पैकेट, बिस्कुट एवं मास्क वितरण किए गए, इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि महात्मा विदुर घाट पर महासभा द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। आज कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए महासभा द्वारा मास्क बांटे गए हैं साथ ही गरीब और जरूरतमंदों को खाने का सामान वितरण किया गया है ।


      महासभा के संरक्षक डॉ एच के सिंह ने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया गया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, सुरेश सिंह राजपूत ,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा ,प्रचार प्रसार मंत्री शशि गहलोत, रामराज सिंह, अनिल चौहान, शिवेंद्र चौहान ,प्रशांत कुमार, सचिन शर्मा, राकेश हलवाई ,दुष्यंत राजपूत, डॉ अश्विनी चौहान, डॉ राजबहादुर सिंह ,राकेश चौहान, रामलाल , रामकरण सिंह, विजय पाल सिंह ,ज्ञान गुप्ता आदि उपस्थित रहे।