हरिद्वार। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कोविड- 19 के दृष्टिगत ई-शिक्षा प्रणाली के तहत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाने की इस पहल का स्वागत करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का जताया आभार। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कोरोना अंतरराष्ट्रीय महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सभी शिक्षा क्षेत्र जिसमे प्राइमरी, माध्यमिक शिक्षा, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, उच्च शिक्षा इत्यादि क्षेत्रो सरकारी व निजी क्षेत्रों में शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र- छात्राओं के अभिभावक की मांग को दृष्टिगत 2020 की एडमिशन व प्रतिमाह फीस राशि माफ किये जाने की मांग की।
इस अवसर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार के सांसद, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना वायरस की इस जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश के सभी छात्र- छात्राएं जोकि लॉकडाउन की अवधि के दौरान शिक्षा के क्षेत्र से वंचित हो रहे थे उन्हें ऑनलाइन ई-शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा अर्जित कराने का जो कार्य किया गया है वह प्रशंसनीय है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की कार्यशैली शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही प्रभावशाली रही है उन्होंने अपनी रचनात्मक कविताओं व अपनी किताबो की लेखनी के माध्यम से उत्तराखंड अपितु पूरे भारत का नाम देश दुनिया में अपनी रचनात्मक कार्यशैली से अर्जित किया है हमारी सभी सामाजिक संगठनों के तरफ से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मांग है कि अंतरराष्ट्रीय कोरोना महामारी से सामाजिक गतिविधिया व हर क्षेत्र काफी पिछड़ गया है इसी को ध्यान में रखते हुए देश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व उच्च शिक्षा केंद्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आदेशित कर एक वर्ष 2020 की सभी ऐडमिशन फीस व प्रतिमाह फीस राशि जनहित में माफ किये जाना जन कल्याणकारी न्यायसंगत होगा।