एसआई की वर्दी पहन रौब गालिब करना पड़ा महंगा,पहुंचा जेल


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का फायदा उठाकर रौब ग़ालिब करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है।  24 वर्षीय इस आरोपी का नाम ज्ञानेंद्र है जो हरिद्वार के ही रोशनाबाद क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से एक वायलेस हैंडसेट की डमी और एक बाइक बरामद हुई है। बीती रात ये एसआई की वर्दी पहनकर कई चौक चौराहों पर रौब ग़ालिब करता घूम रहा था। शक होने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस पर शक हुआ और इसे पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर इसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शौकिया तौर पर दरोगा की वर्दी पहनकर घूमता है और लॉक डाउन के चलते लोगो पर रौब ग़ालिब करता है। इसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।