हरिद्वार। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की अवधि के छूट के समय सीमा के दौरान माँ गंगा के संरक्षण व पूजा पाठ से जुड़ी कई संस्थाओ ने श्री गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर प्रतिकर्मक रूप से गंगा घाटों पर माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ गंगा सप्तमी का पावन पर्व मनाया। इसी दौरान रामघाट स्थित माँ गंगा के समीप तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा माँ गंगा के जनमोत्स्व पर प्रतिकर्मक रूप से माँ गंगा की पूजा अर्चना के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा श्री माँ गंगा का उत्सव धर्मनगरी हरिद्वार के कोने-कोने में बड़े धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन कोविड-19 की महामारी के वजह से लॉकडाउन है इसका पालन प्रत्येक नागरिक को धर्म- कर्म के साथ करना है ताकि देश से कोरोना जैसी महामारी समाप्त हो और आम जन मानस पूर्व की भांति अपने जीवन की दिनचर्या व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा श्री माँ गंगा के जन्मोत्सव पर कई वर्षो पूर्व माँ गंगा स्वच्छ, निर्मल, अविरल, प्रकर्ति के नियम अनुसार बहती आ रही है। लॉकडाउन की अवधि समाप्ति के बाद प्रत्येक नागरिक जोकि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक माँ गंगा के समीप निवास करते है उन सबका नैतिक धर्म बनता है माँ गंगा को जिस प्रकार से अमृत की वर्षा कर रही है हमेशा माँ गंगा को स्वच्छता प्रदान करने के लिए अपने संयम और अपनी दिनचर्या बदलकर माँ गंगा की मर्यादा बनाये रखने में माँ गंगा के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण व माँ गंगा के आसपास कूड़ा-करकट फेंकने वालो को प्रेरित करते रहे इस संकल्प के साथ सभी को आगे बढ़ना होगा।