हनुमान जंयती पर श्री ब्राह्मण सभा ने किया लॉक डॉउन में मुस्तैदी से लगें पुलिसकर्मियों,स्वाथ्यकर्मियों और ​मीडिया का सम्मन


हरिद्वार। कोरोना महामारी से जंग के चलते लॉक डाउन का पालन कराने के लिए मोर्चा संभाले हुए पुलिसकर्मियों स्वाथ्यकर्मियों और ​मीडिया की मेहनत की हर और सराहना की जा रही है। हरिद्वार में हनुमान जयंती के अवसर पर कई चौराहों और सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मियों और स्वाथ्यकर्मियों और ​मीडिया का श्री ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर सम्मान किया और उन्हें हनुमान की का प्रसाद वितरण भी कराया। 
श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री अधिर कौशिक ने कहा कि जिस तरह बजरंगबली हनुमान हमारी रक्षा करते हैं उसी तरह कोरोना रूपी राक्षस से जंग में पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी और मीडिया भी जज्बे के साथ अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं। ऐसे में उनका हौसला बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने भी सम्मान स्वीकार किया और कहा कि सभी लोग पुलिस का सहयोग करें मिलजुल कर लड़ने से कोरोना के खिलाफ यह जंग जीती जा सकती है।