हरिद्वार। लॉक डाउन के दौरान लोगों से घर रहने की अपील लगातार शासन प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। वहीं कोरोना से इस लड़ाई में नगर निगम के सफाई—कर्मी दिन रात तमाम क्षेत्रों की साफ सफाई के साथ ही हर एक जगह को सैनिटाइज करने में लगे हैं। महामारी से लड़ाई में सफाई कर्मचारी अपनी परवाह किये बिना लोगों को सुरक्षित रखने के लिये दिन रात सफाई को सेवा के रूप में लेते हुए काम कर रहे हैं। वहीं जिस सेवाभाव से यह लोग काम कर रहे हैं समाज के लोग इनकी सराहना के साथ-साथ इनका सम्मान करके इनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने ऐसे कर्मठ सफाई कर्मियों का सम्मान किया और कहां की यह लोग इन हालातों में जो सफाई व सैनिटाइज कर रहे हैं ताकि हम लोग सुरक्षित रहें। वहीं सम्मान मिलने पर कर्मचारियों ने कहा कि सम्मान पाकर दिल को बहुत अच्छा लगा और हमें गर्व है कि हम लोग देश के लिये कुछ कर पा रहे हैं।
जान जोखिम में डाल काम रहें सफाईकर्मियों का किया सम्मान