हरिद्वार। आगामी कुम्भ कार्य अब जल्द ही शुरू होने जा रहे है। केन्द्र सरकार द्वारा लॉक डॉउन के दौरान 20 अप्रैल के बाद कुछ महत्वपूर्ण कार्यो को शुरू किए जाने की सशर्त स्वीकृति दी है जिसमें कुम्भ 2021 और चारधाम यात्रा के लिए बन रही आल वेदर रोड़ मुख्य है जिसमें से हरिद्वार में मेलाधिकारी कुम्भ द्वारा आज विभिन्न कार्य स्थलों का भ्रमण किया गया और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कुम्भ 2021 के कार्यो को जल्द शुरू करें ताकि अतिमहत्वपूर्ण कार्य समय से पूर्ण किए जा सकें।
कोरोना वाइरस के चलते पूर्व भारत में पिछली 25 मार्च से लॉक डॉउन है ऐसे में लॉक डॉउन के दूसरे चरण के लॉक डॉउन में केन्द्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दिए जाने की बात कही गयी थी जिससे जान भी रहें और जहान भी। इसी क्रम में उत्तराखण्ड और खासकर हरिद्वार में अगले वर्ष लगने वाले कुम्भ 2021 के रूके हुए कार्यो को दोबारा से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिसके बाद आज कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने प्रस्तावित निर्माण कार्य स्थलों निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि उनके द्वारा कुम्भ मेला से सम्बन्धित कई कार्यो का स्थल निरीक्षण किया गया जिसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश किए कि वे जल्द से जल्द अधुरे कार्यो को प्रारम्भ करें ताकि कुम्भ के कार्य समय पर पूर्ण किए जा सके। उन्होंने बताया कि हाईवे के रूके हुए कार्य भी प्रारम्भ कर दिए गये है और जहां अभी शुरू नहीं हो पाये है वहां जल्द प्रारम्भ कर दिए जाएगें।