गांव गैण्डीखाता गुर्जर बस्ती को किया गया पूर्णत: क्वारंटाइन
हरिद्वार। दिल्ली के निजामुदीन से आई तबलीग जमात की खबर ने देश को हिला दिया है जिसें लेकर हर राज्य के हर शहर में अलर्ट किया गया है जिसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन भी जमात से होकर आए लोगों की तलाश कर रही है और इसे लेकर कई जगह छापे मारी भी की जा रही है इसी क्रम में जिलाधिकारी सी0रविशंकर ने बयान जारी कर बताया कि हरिद्वार जिले से 531 जमाती गये थे जिनमें से 1 मार्च 2020 के बाद वापस लौटे 378 जमातियों को ट्रेस किया है जिसमें से 1 के हरियाणा होने की सूचना मिली है बाकी 377 में से 243 को फैसेलिटी क्वारंटाइन तथा शेष को होम क्वारंटाइन किया गया है इसमें से होम क्वारंटाइन वालों को जल्द ही फैसेलिटी क्वारंटाइन किया जाएगा। जबकि इनके परिवार जनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इस बीच उन्होंने बताया कि थाना श्यामपुर के गैण्डीखाता गुर्जर बस्ती को पूरी तरह से क्वारंटाइन कर दिया गया है इसके साथ उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर अभी भी कोई जमाती ऐसा है जिसकी सूचना प्रशासन को नहीं है तो वह सूचना दी जाए और किसी भी तहर की अफवाह ना फैलाई जाए।