हरिद्वार। 4 अप्रैल कोविड -19 की संक्रमण महामारी कोरोना वायरस के नए मामले जिस प्रकार से दिन- प्रतिदिन देश मे निज़ामुद्दीन मरकज की लापरवाही की वजह से सामने आ रहे है उसकी गंभीरता के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 5 अप्रैल रात्रि 9 बज कर 9 मिनट पर अपने ही घरो में रहकर दीपक प्रकाश के माध्यम से अग्नि संचय के कार्यक्रम को आगे बढाने के उद्देश्य से पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा जब जोत से जोत से जलती है तो नई ऊर्जा का संचार वायुमंडल में होता है ऐसा हमारा विज्ञान व शास्त्र भी प्रमाणित करते चले आ रहे है वैसे ही अग्नि शक्ति का प्रतीक है शक्ति को संचय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर जो आवाहन किया गया है उसके दृष्टिगत सभी प्रदेश व देश वासियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि अपने घरों में ही रहकर दीपक, मोमबत्ती, टोर्च, मोबाइल की रोशनी में प्रकाश फैलाये ताकि इस कोरोना जैसी महामारी का जल्द से जल्द खात्मा हो सके और देश इस कोरोना जंग में पुनः 22 मार्च के तरह अपनी एकजुटता का परिचय दे।
जोत से जोत जलती है तो वायुमण्डल में नई ऊर्जा का संचार होता है— चोपड़ा