हरिद्वार। सब्जी मण्डी हरिद्वार में शासन द्वारा सैनिटाइजेशन मशीन लगाने के बाद सामाजिक संगठन भी आगे आये और यहाँ अपने संशाधनो से दूसरी सैनिटाइजेशन मशीन लगा डाली। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा हरिद्वार सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन मशीन लगाने के बाद श्री अग्रवाल सभा द्वारा ज्वालापुर के अनाज मंडी बाजार में ये मशीन लगाई है।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस मशीन को यही पर तैयार किया गया है जिसे सैनिटाइजेशन फव्वारा नाम दिया गया है। इसके नीचे से गुजरने वाला हर व्यक्ति खुद ब खुद पूरा सैनिटाइज हो जायेगा। एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने कहा कि कही न कही इस मशीन से गुजरने वाले हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। वही श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नितिन मंगल ने कहा कि 'कोरोना का हटाना और देश को बचाना की भावना' को लेकर ही उन्होंने इस मशीन को लगाया है।
ज्वालापुर अनाज मण्डी में भी लगा सेनिटाईजेशन फव्वारा,गली से गुजरने वाला हर व्यक्ति होगा सेनिटाइजर
• VIKAS CHAUHAN