ज्वालापुर के कोरोना पॉजिटिव से सीधे सम्पर्क में आए 31 लोगों को आईसोलेट किया गया


हरिद्वार।  हरिद्वार के जवालापुर तहसील के पाव धोही मोहल्ले के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक 27 मार्च को जमात से लौट कर अपने घर आया था, सूचना के बाद प्रशासन ने युवक को 1 अप्रैल को  कोरनटाईन किया था। युवक में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद, 5 अप्रैल को आइसोलेट करके सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कल शाम पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कल रात से ही अलर्ट हो गया था। युवक के सीधे संपर्क में आये 31 लोगों को आज प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है। अब प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती यह है कि इन 31 लोगों के अलावा क्या युवक और किसी के संपर्क में आया था खोज बिन में प्रशासन जुटा हुआ है। एहतियातन पूरे पाव धोही मोहल्ले को सीज़ कर दिया गया है। गौरतलब है कि युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब हरिद्वार में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज़ हो गए हैं।