कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव ने टीवी एंकर के खिलाफ दी तहरीर


हरिद्वार। निजी चैनल के एंकर द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी करने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। इसी क्रम में हरिद्वार में कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद खारी ने हरिद्वार एसएसपी और डीजीपी को मेल भेज कर एफआरआई दर्ज किए जाने सम्बन्धित पत्र लिखा है और मांग की है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपने टीवी शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने वाले टीवी एंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस की तरफ से हर राज्य हर जिले से उक्त टीवी एंकर के खिलाफ एफआरआई दर्ज करायी गयी है।