कोरोना अपडेट: अबतक 32, हरिद्वार में एक ओर जमाती कोरोना पॉजिटिव

 


हरिद्वार। जिले में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। यह मामला भी तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्ति का है। ज्वालापुर पावधोई मोहल्ले के यह युवक बीती एक अप्रैल को अपने आठ साथियो के साथ जमात से वापस आया था। इन सभी को पांच अप्रैल के दिन कलियर में कोरेनटाइन कर स्वास्थ्य महकमे ने सैम्पल जांच के लिए भेज दिए थे। इनमे से कल देर शाम एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है। रिपोर्ट आने के बाद ज्वालापुर के पावधोई मोहल्ले को देर रात सील कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को आने जाने की छूट नही दी जा रही है। स्वास्थ्य महकमे के साथ ही पुलिश प्रसाशन इस पूरे मामले में विशेष सतर्कता बरत अन्य लोगो की पड़ताल में जुट गया है । इस नए मामले को मिलाकर हरिद्वार में 2 और उत्तराखंड में 32 कोरोना पॉजिटिव हो गए है ।