कोरोना अपडेट-जनपद में अभी तक 105 के सैम्पल जांच को भेज गए,93 के नेगेटिव और 12 के आने बाकी


हरिद्वार। जिला स्वास्थ्य विभाग की और से आज जारी किए बुलेटीन के अनुसार जनपद में हरिद्वार मेला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में अभी कुल 3 व्यक्ति एवं रुड़की में 8 व्यक्ति भर्ती है जिन्हें लक्षणों के आधार में आइसोलेशन  वार्ड में रखा गया है साथ ही जिले भर में 105 व्यक्तियों के सैम्पल जांच को भेजे गए थे जिनमें से 93 व्यक्तियो की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तथा शेष 12 की रिपोर्ट आई शेष है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले भर में 166 व्यक्तियो को फैसिटीली कोरानटाइन किया गया है।