कोरोना के बढते मरीजों के बीच हरिद्वार से अच्छी खबर,तीन मरीज डिस्चार्ज


हरिद्वार। देश में ​बढते कोरोना मरिजों की संख्या के बीच हरिद्वार से एक अच्छी खबर आई जब यहां मेला अस्पताल में एडमिट 7 कोरोना पॉजिटिवों में से तीन को आज ठीक होने पर घर भेज दिया गया, जिनको हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा ताली बजाकर विदा किया गया। लेकिन अभी तीनों ही ठीक हुए मरीज अभी होम कोरनटाइन रहेंगें।


रविवार को हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग से अच्छी खबर आई जिसमें हरिद्वार के मेला अस्पताल मे भर्ती 7 कोरोना पॉजिटिवों में से 3 को छुट्टी दे दी गयी। इस अवसर पर हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि आज हरिद्वार मेला हॉस्पिटल के कोविड—19 आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ्य हुए तीन कोरोना पॉजिटिवों को घर भेजा जा रहा है जिनमें पहला मरीज पनियाला रूड़की निवासी जावेद है जो 20 मार्च को आईसोलेशन वार्ड में लाया गया था और 4 अप्रैल को इसका कोरोना पॉजिटिव आया था वहीं दूसरा केस मुज्मबिल है जो ज्वालापुर के पावधोई का रहने वाला है और 27 मार्च हो आईसोलेशन में आया गया था तथा इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी इसी के साथ आज जिस तीसरे मरीज को घर भेजा जा रहा है वह भगवानपुर निवासी सलिम खान है तीनों की ही 2 रिपोर्ट नगेटिव आने के बाद ही घर भेजा जा रहा है परन्तु तीनों को ही यह सलाह दी गयी है की तीनों आईसोलेशन में आने के 28 दिन पूरे होने तक अपने घर में होम—कोरनटाइन में रहें।


कोरोना की जंग जीत स्वस्थ होकर घर जाते इस मरीजो को जहां अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने ताली बजाकर विदा किया तो वही घर जाते ये मरीज भी खासे खुश दियाई दिए। घर जाते हुए ठीक हुए मरीज मुज्मबिल ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाए काफी अच्छी थी लेकिन यहां रहते हुए बस उसे अपने बच्चों की बहुत याद आयी। अब वह ठीक होकर घर जा रहा है और बहुत खुश है।