कोरोना से जंग को प्रशासन मुस्तैद,अस्थायी आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा


हरिद्वार। हरिद्वार में 2 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ मिलने से लोगों में जहां डर और भय का माहौल है तो वहीं स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारियों को गति देने में जुटा है। कोरोना से लड़ाई में बड़ी संख्या में कोरनटाइन और आईसोलेशन वार्ड की जरूरत पड़ सकती है। इसके मद्देनजर प्रशासन अपने संसाधनों के साथ अलग-अलग संस्थाओं और लोगों के सहयोग से बड़ी संख्या में आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा है ताकि किसी भी हालत से निपटने में कोई दिक्कत न हो।