कोरोना से मुक्ति को गंगा सप्तमी के अवसर पर संतों ने की मां गंगा पूजा अर्चना


हरिद्वार। आज गंगा सप्तमी है आज ही मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी की और आते हुए भगवान शंकर की जटाओं में समायी थी। कहा जाता है कि आज के दिन मां गंगा में स्नान करने से कई गुना पूर्ण की प्राप्ती होती है। गंगा सप्तमी के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में संतों ने मां गंगा में स्नान ध्यान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। 
हालांकि आज कोराना वाइरस के चलते आज देश में लॉक डॉउन जारी है ऐसे में इस दिन होने वाला गंगा स्नान भी नहीं हो पाया लेकिन गंगा भक्तों ने अपने घरों मन्दिरों से ही मां गंगा का पूजन किया। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के सचिव और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत ​रविन्द्र पूरी ने इस अवसर पर अपने अखाड़े के संतों के साथ अखाड़े के गंगा घाट पर गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि आज के दिन मां गंगा में स्नान ओर पूजा अर्चना करने से मोक्ष की प्राप्ती होती है साथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के सा​थ साथ कई बीमारियां दूर होतीे है। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मां गंगा से कामना की मां गंगा देश दूनिया से कोरोना वाइरस जैसे महामारी को दूर करें।