कोरोना वायरस का नाश करेगा  पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ


हरिद्वार | आज विश्व में कोराना  जैसी भयंकर बीमारी ने अपने पैर पसार लिए है। सम्पूर्ण विश्व के लगभग सभी देशों में राज -काज ,जन -जीवन सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। ऐसे साधु संत और धार्मिक संगठनों स्व जुड़े लोग ईश्वर की कामना में जुट गए है। 


8 अप्रैल दिन बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव है, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक लॉक डाउन के नियम कायदों में रहकर प्रभु हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाएंगे। पंडित अधीर कौशिक का कहना है कि विश्व में फैली इस भयंकर बिमारी के प्रकोप से बचने के लिए अपने परिवार में 8 अप्रैल बुधवार को राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव ( प्रकट उत्सव ) पर अपने घरों में हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें। उनकी आस्था है कि इस पाठ के करने से कोराना जैसी भयंकर बीमारी समूल नष्ट हो जाएगी। क्योंकि हनुमान चालीसा में पंक्ति   प्रमाण है। 'नासे रोग हरे सब पीरा' जपत निरंतर हनुमत वीरा,, जो भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनके रोग एवं पीड़ा हनुमान जी स्वयं हर लेते हैं। इसलिए लोग अपने घर में पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ प्रातः एवं सायं काल में  अवश्य करें। प्रभु हनुमान अपने भक्तों को कोरोना नामक राक्षस से मुक्ति जरूर दिलाएंगे।