हरिद्वार। कोरोना से बचने के लिए हरिद्वार में पहली सेनिटाइजेसन टनल लगाई गई है। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा हरिद्वार की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में इस टनल को लगाया गया है।
हरिद्वार के सीतापुर स्थित सब्जी मण्डी से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे बड़े दुकानदार फल सब्जी लेने यहाँ आते है। मंडी के प्रवेश द्वार पर इस टनल को लगाया गया है। मंडी में प्रवेश करने वाले हर शख्स को इस टनल गुजरना पड़ता है ताकि उनका पूरा सेनिटाइजेसन हो सके। मंडी सचिव दिग्विजयसिंह देव का कहना है कि रोजाना सुबह 4 बजे से 8 बजे तक टनल को शुरू कर दिया जाता है ताकि जो कोई भी व्यक्ति मण्डी में आए तो उसके पूरे शरीर को सेनिटाइज किया जा सकें और कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचा जा सके।
कोरोना वाइरस से बचाव को हरिद्वार सब्जी मण्डी में लगी सेनिटाईजेसन टनल