कोरोनो अपडेट -- 5वे दिन हरिद्वार से 2 कोरोनो पॉजिटिव ओर मिले, सूबे में अब तक 37


हरिद्वार। 5 वे दिन फिर से 2 ओर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हरिद्वार जिले से कोरोनो पॉजिटिव का पिछले 4 दिन से कोई नया मामला नही आने से हरिद्वार जिला प्रशासन ओर उत्तराखंड सरकार राहत की सांस ले रहे थे। आज शाम हरिद्वार से कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आ गए।