कोविड—19 के कहर से बचने को लोगों ने बन्द की अपनी गलियां,बाहरी व्यक्तियों के आने—जाने पर पाबंदी


हरिद्वार। विश्व में कोविड—19 के कहर को देखते हुए जहां विभिन्न देशों ने अपने देश में लॉक डॉउन कर रखा है वहीं भारत सरकार द्वारा भी लॉक डॉउन के दूसरे चरण का अपनाया गया है जिसमें लॉक डॉउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिससे आम लोग अपने घरो में कैद है और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे है। धर्मनगरी हरिद्वार के लोगो ने इन दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ साथ एक कदम आगे बढ़ते हुए खुद अपनी गलियों को भी बंद कर दिया है। हरिद्वार शहरी क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद , लोगो ने यहाँ की ज्यादातर गलियों में बेरिकेटिंग लगाकर गलियों को सील तो कर ही दिया है साथ ही गली के बाहर चैतावनी का बोर्ड भी लगाया हुआ है। लोगो ने साफ़ तौर से लिखा है कि किसी भी फल, सब्जी वाले या अन्य किसी बाहरी व्यक्ति का गली में आना मना है। लोगो का कहना है कि जिस तरह से कोरोना वाइरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है उसी को देखते हुए उन्होंने अपनी गलियों को बंद कर दिया है। लोगो के संपर्क में आने से ही कोरोना वाइरस फैलता है, इसलिए वो हर पल सावधानी बरत रहे है। गली बंद करने का कदम उन्होंने खुद उठाया है ताकि अकारण वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आ जाएं।