हरिद्वार। लॉक डाउन के बीच कोरोना से बचाव के लिए 500 बेड वाले मेडिकल हॉस्पिटल निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि दिए जाने को लेकर हरिद्वार नगर निगम की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज और 500 बेड वाले हॉस्पिटल निर्माण के लिए 25 एकड़ से अतिरिक्त भूमि देने पर तो सहमति बन गई। लेकिन बैठक के बीच कांग्रेस और बीजपी के पार्षद प्रशासन द्वारा बांटी जा रही खाने पीने की राहत सामग्री को लेकर आपस मे आरोप प्रत्यारोप करते दिखें। बैठक में मौजूद मेयर अनिता शर्मा ने भी लेखपालों की मिलीभगत से कांग्रेसी पार्षदों को बिना बुलाये अपने चहेतों को राहत सामग्री देने का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि पार्षदों की मौजूदगी में ही लोगो को राहत सामग्री बांटी जाये। ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके। वहीं बैठक में मौजूद रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने इन आरोपो को खारिज़ करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को कच्चा राशन और बना खाना दिया जा रहा है ताकि कोई भी भूखा न रहे।
लेखपालों की मिलीभगत से पार्षदों को बिना बुलाए चहेतो बाटी जा रही राहत सामग्री:मेयर