हरिद्वार। जनपद में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बनाने का कारोबार जम कर फलफूल रहा है। जहां तहा अवैध रूप से देशी—विदेशी शराब के साथ साथ कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ भले ही आबकारी विभाग लगातार छापेमारी की कारवाही कर रहा हो मगर पिछले एक महीने में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बनाने के सबसे अधिक मामले सामने आये है और इन सबके बावजूद भी आरोपी, आबकारी विभाग की पकड़ से हमेशा बाहर ही रहें है।
लॉक डॉउन के दौरान विभाग द्वारा कारवाही करते हुए अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले पाँच हजार कुंटल लहन विभाग द्वारा बरामद कर नष्ट किया गया है | साथ ही इन दिनों एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर 125 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के अनुसार हरिद्वार का सबसे ज्यादा संवेदनशील थाना पथरी क्षेत्र है | यंहा के दिनारपुर , सहदेवपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही कर अवैध शराब की कई भट्टियां बरामद की गईं है। जिसके बाद अब विभाग और अधिक सतर्कता बरतने की बात कर रहा है |
लॉक डॉउन में अवैध शराब का कारोबार खुब फलफूल रहा, दर्जनों कार्यवाही के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर