लॉक डॉउन में भी खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद,पांच ट्रेक्टर सीज


हरिद्वार। लॉक डाउन में भी खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे है। लक्सर पुलिस ने ऐसे की अवैध खनन सामग्री ले जा रहे लोगो के खिलाफ कारवाही की। पुलिस को सूचना मिली की बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है जिसमें कुछ वाहन अवैध खनन सामग्री भरकर निकल रहे हैं। जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर लक्सर रुड़की मार्ग के तिराहे से अवैध खनन सामग्री से लदे पांच टेक्टर ट्रालीयो को पकड़ लिया अवैध खनन सामग्री से लदे वाहन चालको से कागज मांगे गए जिसके वह कोई कागज नहीं दिखा पाए।जिसके चलते पुलिस ने इन पांचों ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सीज कर दिया है।