हरिद्वार। कोरोना वाइरस से जारी जंग में जहां एक और गरीब और अहसहाय लोग परेशान है वहीं हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में ऐसे लोग है जो दो वक्त के खाने को भी परेशान घूम रहें है ऐसे में सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संस्थाए भी समाने आई और इन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे है। ऐसी ही एक संस्था है जनकल्याण सेवा ट्रस्ट, जो ना गरीब और असहाय लोगों को रोजाना दो टाइम का भोजन करा रही है वहीं कई ऐसे परिवार है जो लॉक डॉउन में काम छूट जाने के कारण आर्थिक तगी से घर का राशन नहीं ले पा रहें, ऐसे परिवारों को भी यह संस्था घर का राशन दे रही है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी यह सब परदे के पीछे रह कर ही करना पसंद करते है उनका कहना है कि अगर किसी असहाय व्यक्ति की सहयता की जाए तो उसका किसी को पता नहीं चलता चाहिए। वे कहते है कि जब तक उनकी सामर्थ है वे अपनी और से गरीब व असहाय लोगों की हर सम्भव सहायता करते रहेगें। उन्होंने बताया कि संस्था के फोन नम्बरों पर सहायता के लिए रोज फोन आ रहें है जिनके आधार पर भी लोगों की सहयाता की जा रही है।
लॉक डॉउन में जेएसटी संस्था द्वारा लगातार निभाया जा रहा समाजिक दायित्व