लॉक डॉउन में ॐ आरोग्यम योग मंदिर कर रहा भोजन सहयोग सेवा कार्य


हरिद्वार। ॐ आरोग्यम योग मंदिर, हरिद्वार द्वारा विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस  के चलते हरिद्वार में जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन सहयोग सेवा का कार्य चल रहा है।
योगी रजनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि सभी जानते हैं कि कोविड-19 के चलते पूरे भारत के साथ ही हरिद्वार में भी लॉकडाउन हो रखा है, जिसके कारण हरिद्वार में भिखारी, मजदूर, यात्रियों के साथ ही जानवरों के सामने भी भोजन की समस्या आने लगी थी। तभी संस्था ने जरूरतमंदों के लिए भोजन हेतु भोजन सहयोग सेवा का कार्य प्रारम्भ किया। इस सेवा कार्य में ॐ आरोग्यम योग मंदिर पिछले कई दिनों से सभी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था लोगों को मास्क एवं अन्य सामग्री भी बाँट रही है और संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए जागरूक भी कर रही है।
योगी रजनीश ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें तथा सभी अपने घरों में रहते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग प्रदान कर देश हित में अपना योगदान दें,क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है।