हरिद्वार। कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र भंडारी ने भी रक्तदान किया। हरिद्वार ब्लड बैंक के सहयोग से हरिद्वार ब्लड वालंटियर्स संस्था द्वारा इस रक्तदान शिविर को लगाया गया जिसमे कई यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र भंडारी ने कहा कि कोरोना वाइरस की वजह से हुए लॉक डॉउन के कारण ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर नहीं लग पा रहे है और ना ही में ब्लड एकत्र नहीं हो पा रहा है, ऐसे में जो स्वस्थ लोग है उनको आगे आकर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरुरत मंद की जान बचाई जा सके।
लॉक डॉउन में रक्तदान को आगे आए स्वस्थ लोग : एमएनए