लॉक—डॉउन में सरकारी सुविधाए ना मिलने पर,घरों के बाहर लगाए बैनर


हरिद्वार। लॉक डाउन के चलते देहरादून की सीमा के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों का आरोप है कि देहरादून जिला प्रशासन उनकी सुध तो ले ही नही रहा है बल्कि हरिद्वार जिला प्रशासन भी उनकी कोई मदद नही ले रहा है। परेशान होकर इन ग्रामीणों ने अपने अपने घरों के बाहर बोर्ड लगा दिये है और लिख दिया है कि कभी तक कोई सरकारी मदद उन तक नही पहुँची है।
मामला देहरादून जिले की अंतिम सीमा से सटे हरिपुर कलां के जागृति विहार का है जहाँ के ग्रामीण लॉक डाउन के बीच आवश्यक राहत सामग्री से वंचित है। कामकाज बंद होने से यहां के निवासी आर्थिक मंदी से जूझ रहे है। सरकार द्वारा दिया जाने वाला सरकारी राशन तक उन्हें नही मिल पाया है। राशन डीलर ने भी उन्हें एक महीने का राशन देकर कह दिया है कि बाकी राशन अगले महीने मिलेगा जबकि केंद्र सरकार ने देशभर में 3 महीने का राशन देने की घोषणा की है। देहरादून प्रशासन तो उनकी सुध ले ही नही रह है बल्कि हरिद्वार से भी कोई अधिकारी उनकी मदद करने नही पहुंचा है। दो जनपदों की सीमा सटे होने बावजूद वो सरकारी सुविधाओं से वंचित है। 



ग्रामीणों ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने अपनी उपेक्षा का बोर्ड लगाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से वो मदद की गुहार लगा रहे है। गोपाल गिरी,देवराज राठी,नरेष सैनी, प्रकाश भट्ट,धर्मचन्द,पवन पाण्डे, पंकज,कृष्णा,विनीत गिरी,बोबी शर्मा, सीता राम, कवीता, मनीष रावत, विनोद गिरी,सीता राम, लोक नाथ, खेम चन्द और शम्मी आदि ने अपने अपने घरों पर लगे बोर्ड की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला है।