हरिद्वार। कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे देश मे कई कर्मवीर ऐसे भी है जो अकेले दम पर मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। बात उत्तराखण्ड की करे तो हाल ही में चमोली की देवकी भंडारी अपने जीवन की जमा पूंजी 10 लाख रुपये कोरोना से निपटने के लिए दान कर दिए । वन्ही अब वन महकमे के आलाफ़सर भी इस मुहिम में जुट गए है ।
राजाजी टाइगर रिजर्व के पूर्व निदेशक सनातन सोनकर ने संकट में फंसे गरीब टोंगिया परिवारों के भरण पोषण का जिम्मा उठाया है। उनके द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व की धौलखण्ड रेंज से सटे टोंगिया गॉव के परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। पूर्व निदेशक के अनुसार यह छेत्र बेहद ही पिछड़ा हुआ है यंहा के कई परिवार ऐसे है जो अथाह गरीबी में अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक इन परिवारों को उनके द्वारा निजी तौर पर गोद लेकर उनका भरणपोषण किया जाएगा।
लॉक डॉउन से प्रभावित टोंगिया गांव का भरण पोषण कर रहें सनातन सोनकर