हरिद्वार। लॉक डॉउन के दौरान हरिद्वार में सबसे बड़े दानवीर के तौर पर सामने आए मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा परिषद के सचिव रविन्द्र पुरी महाराज ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए मां गंगा के धाम गंगोत्री के कपाट खुलने और पूरे आपदा काल के दौरान भोजन प्रसाद का पूरा भार मां मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा उठाया जाने की बात कही है इसी क्रम में आज गंगोत्री धाम के रावल, शिव नारायण को आज एक ट्रक कच्चा राशन देकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कुम्भ मेला प्रशासन की ओर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा और हरबीर सिंह मौजूद रहें। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल, शिव नारायण ने मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे मां मनसा देवी ट्रस्ट और रविन्द्र पुरी महाराज के कृतज्ञ है जो उन्होंने मां गंगोत्री धाम की सेवा को अपने हाथों में लिया है वहीं रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि उनके द्वारा किया जा रहा यह कार्य मां मनसा देवी की आज्ञा से किया जा रहा है और जब तक लॉक डॉउन के बाद भी आपदा काल रहेंगा मां मनसा देवी, मां गंगा के धाम की सेवा करता रहेगा।
मां मनसा देवी ट्रस्ट ने मां गंगा के धाम को भेजा भोजन सामग्री भरा ट्रक