महारष्ट्र में संतो की हत्या किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं-जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती 


हरिद्वार :  महाराष्ट्र के पालघर में संतो की निर्मम हत्या का देश भर में विरोध हो रहा है। इस घटना को लेकर सन्त समाज बेहद ही आहत है। महाराष्ट्र सरकार ने भले ही इस घटना को लेकर कई लोगो को गिरफ्तार भी किया हो मगर संत समाज इससे संतुष्ट नही है। अखिल भारीतय अखाड़ा परिषद के कड़े विरोध के बाद अब सनातन परंपरा के अगुआ शारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मीडिया को बयान जारी कर महाराष्ट्र सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिख घटना के आरोपित दोषियों व पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि आज समाज पर जो हमला हुआ है वो किसी भी आतंकवादी घटना से कम नही है |