हरिद्वार। लॉक डाउन के पहले दिन से ही ही हरिद्वार की माँ मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष व् निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज गरीब व् असहाय लोगो की मदद करते चले आ रहे है।
गुरूवार को महंत रविंद्रपुरी महाराज ने हरिद्वार जिले की चार तहसीलों के लिए अलग अलग गाड़ियों में कच्चे राशन के 2000 पैकेट प्रशासन को सौंपे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह की मौजूदगी में कच्चे राशन से भरी चारो गाड़ियों को रवाना किया। आपको बता दे कि महंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख , प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख दान देने के साथ ही 1500 लोगो को रोजाना भोजन खिलाने का काम कर रहे है। प्रशासन की इस मदद के लिए सचिव हरवीर सिंह ने उनका आभार भी व्यक्त किया।
महंत रविन्द्र पुरी ने शहर के बाद अब जिले की अन्य तहसीलों को भेजी राशन गाड़ियॉं