मैं भी हरजीत सिंह, स्लोग के साथ पंजाव पुलिस के समर्थन में आई उत्तराखण्ड की पुलिस


हरिद्वार। पंजाब के पटियाला में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे निहंग सिक्खो द्वारा पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काटने की घटना के बाद पंजाब के डीजीपी के आह्वान पर पूरे देश के साथ साथ उत्तराखण्ड की पुलिस ने घटना पर अपना विरोध और आम लोगों तक यह संदेश की पुलिस और डॉक्टर उन्हीं की सेवा में लगें है सो वे पुलिस और डॉक्टरों की सेवा का सम्मान करें। 
सोमवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी के आह्वान पर एएसआई के साथ हुई घटना पर हरिद्वार में भी उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने एएसआई हरजीत सिंह के नाम की प्लेट लगाकर घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया। सम्पूर्ण देश और उत्तराखंड के तमाम चौक चौराहो पर पुलिसकर्मियों के साथ ही अधिकारियो ने भी हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर पुरे दिन ड्यूटी की। इस दौरान हरिद्वार  एसपी सिटी का कमलेश उपाध्याय ने कहा कि लोगो की जान बचाने के लिए ही पुलिसकर्मी और डॉक्टर ड्यूटी रहे है और उन्ही के साथ ही मारपीट करना निंदनीय है।