नेकी की चारपायी,उत्तराखण्ड पुलिस की अनोखी पहल


हरिद्वार। लॉक डाउन में धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस ने मानवता अनोखी मिशाल पेश की है। यहाँ की हर पौड़ी चौकी पुलिस ने गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए नेकी की चारपाई बनाई है। इस चारपाई पर कोई भी व्यक्ति खाने पीने की आवश्यक सामग्री रख जाता है और कोई भी जरूरत मन्द उस सामान को ले जा सकता है। खास बात ये है कि इस दौरान देने वाले और लेने वाले किसी भी कोई फ़ोटो वीडियो नही बनाई जाती।


उत्तराखंड पुलिस ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है जिससे मदद लेने वाले को शर्मिंदगी का सामना नही करना पड़ेगा। हर की पौड़ी चौकी के पास नेकी की चारपाई रखी है इस चारपाई पर कोई भी दान करने वाला व्यक्ति गुप्त रूप से दाल चावल आटा या अन्य कोई भी आवश्यक सामग्री रख जाता है। कोई भी जरूरत मंद गरीब व्यकि उस सामान जो उठाकर ले जाता है। इस दौरान लेने और देने वाले को गोपनीय रखा जाता है, उसकी कोई फ़ोटो या वीडियो नही बनाई जाती। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच मित्र पुलिस की इस मुहिम की हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है।