ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चालको व समस्त लघु ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के निदान को राहतराशि दी जाए: संजय


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के प्रति समर्पण भावना व राज्य सरकारों को आर्थिक रूप से संसाधनों व राहत राशि की पूर्ति के आश्वासन को दृष्टिगत उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट एसो. महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से संयुक्त रूप से हरिद्वार, देहरादून, उद्दमसिंह नगर, हल्द्वानी इत्यादि क्षेत्रो में ऑटो रिक्शा, विक्रम, बैटरी रिक्शा चालको की परेशानियों व उनकी जीविका, पाचन व स्वरोज़गार के संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए विक्रम, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चालको, मालको व समस्त छोटे लघु ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के निदान के लिए कोविड-19 राहतराशि दिए जाने की मांग की।


इस अवसर पर उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब, मजदूरों, किसानों व हर वर्ग के संतुलन के दृष्टिगत कोविड-19 की इस महामारी के वजह से कठनाईया ना हो राज्य सरकारों को समय समय पर दिशा-निर्देशों के साथ संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे है वही उत्तराखंड में विक्रम ऑटो, बैटरी रिक्शा चालको की बहुत बड़ी संख्या है जोकि दिन- प्रतिदिन विक्रम ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चलाकर अपने परिवार की गुज़र-बसर करते चले आ रहे है लेकिन कोविड-19 की इस अंतरराष्ट्रीय महामारी ने तमाम विक्रम, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चालको को आर्थिक रूप से अपने परिवार की दिनचर्या चलाने में असमर्थ से दिखाई दे रहे है ऐसे में उत्तराखंड राज्य के तमाम ऑटो रिक्शा, विक्रम चालको, मालको, बैटरी रिक्शा के चालको व मालको को कोविड-19 राहत पैकेज की घोषणा किया जाना न्यायसंगत होगा ताकि वह पुनः अपनी मेहनतकश कार्यशैली के साथ अपना जीवन व्यापन कर सके।