पंजाबी महासभा का लंगर लगातार जारी,15 सौ से 2 हजार लोगों को रोज खिलाया जा रहा भोजन


हरिद्वार। लॉक डॉउन में लाखों लोग ऐसे है जिन पर इसकी मार सीधे पड़ी है और ऐसे गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारें तो अपनी और से प्रयास कर ही रही है है साथ ही कई समाजिक संस्थाए भी है जो ऐसी विकट स्थिति में आगे आयी और उन गरीब और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जो दो वक्त की रोटी को आज मोहताज है ऐसी ही पंजाबी महासभा संस्था है जो आगे बढ़कर जब से लॉक डॉउन हुआ है तभी से करीब 1 हजार से 2 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था में लगी है यहां हरिद्वार की पंजाबी महासभा द्वारा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित शिव मन्दिर को रसोई बना कर 16 दिनों से भोजन बनाकर लोगों में अलग अलग स्थानों पर वितरण किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस बीमारी की ​गम्भीरता को देखते हुए खाने बनाते समय साफ—सफाई और सेनिटाइजेसंन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है सभी लोग हाथों में दस्ताने,मुंह पर मास्क और सर पर कैप लगाए है।