पटियाला में हुई घटन की घोर निंदा करते हुए कोराना योद्धओं का 50—50 लाख का ​बीमा कराने की मांग


हरिद्वार। पंजाब, पटियाला में पुलिस अधिकारी एसएसआई पर हुए जानलेवा हमले व शरारती तत्वों द्वारा एसएसआई के हाथ काटे जाने की व राजस्थान में डॉक्टर पर ड्यूटी के दौरान हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कोरोना वायरस की इस अंतरराष्ट्रीय महामारी के दौरान पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पुलिस व डॉक्टर पर हो रहे हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियो से कोविड 19 की इस जंग में पुलिस कर्मचारी, अधिकारी, स्वास्थ्य की सेवा दे रहे, डॉक्टर कर्मचारी व सफाई कर्मचारी व अन्य-अन्य अपने कर्तव्यों का सच्ची लगन के साथ निर्वाह कर रहे तमाम कोरोना योद्धाओ को 50 -50 लाख की जीवन बीमा राशि निर्धारित किये जाने की मांग को दोहराया।


पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कोविड -19 की इस महाजंग मे पुलिस प्रशासन एक सच्ची निष्ठा के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे है वही भारत के संविधान द्वारा जो अधिकार पुलिस प्रशासन को दिए गए है उसी के दृष्टिगत सामाजिक क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ एक और जन जागरण अभियान चलाए हुए है वही पुलिस प्रशासन की ड्यूटी पर ख़लल डालने वाले व कानून की धज्जियां उड़ाने वाले शरारती तत्वों पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए वही कोविड 19 की इस महामारी में स्वास्थ्य की सुविधाएं दी रहे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, अधिकारियों की देश के प्रति समर्पण कार्यशैली के दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकारो द्वारा कम से कम 50 -50 लाख रुपये की जीवन बीमा योजना की घोषणा तत्काल प्रभाव से जनहित में की जानी चाहिए ताकि कोविड 19 की इस जंग में किसी भी कोरोना योद्धा का मनोबल व मिशन हौसला अफजाई के साथ बरकरार रहे।