हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से जारी जंग के बीच आज रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीप, टॉर्च या मोबाइल की फैल्स लाइट जलाने का आवाहन किया गया था जिस पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी अनोखा नजारा देखने को मिला। हर तरफ अंधेरे को चीरती दीपकों, टॉर्च ओर मोबाइल की फैल्स लाइट चमक रही थी और मानो यह कह रही हो की भारत वो देश है जो एक नही कई बार ऐसे घोर अंधेरो से निकल कर प्रकाश की ओर बढ़ा है इस बार भी पूरा देश एक होकर इस कोरोना वायरस से जारी जंग पर जीत हासिल करेंगे।
जैसे ही रात के 9 बजे लोग अपने अपने घरों से बाहर आये और घरों की बत्तियां बंद कर दीप, टॉर्च जलाते ओर मोबाइल की फैल्स लाइट ऑन कर दी जिससे पूरे शहर में एक अनोखा ही नजारा दिखाई दिया। लोगो का कहना था कि आज जलाए गए ये दीप, टॉर्च ओर मोबाइल की फैल्स लाइट भारत की एकता की मिसाल है और हम सब एक साथ मिल कर ओर लॉक डॉउन ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कोरोना जैसी बीमारी पर जीत हासिल कर सकते है।