पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ जमाती हुआ पकड़ा, आईसोलेशन वार्ड में भेजा


हरिद्वार। पुलिस को चकमा देकर फरार हुए जमाती को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले से इसकी गिरफ्तारी हुई है। आपको बता दे कि ये जमाती हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के ट्रेस करने से पहले ही ये अपने घर से फरार हो चुका था। जमात से लौटने की जानकारी छुपाने के आरोप में पुलिस ने कल ही ज्वालापुर कोतवाली में इसके खिलाफ 307 समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही इसको भागने में मदद करने के आरोप में इसकी माँ पर भी मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि फिलहाल इस जमाती को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में छोड़ दिया है जहाँ इसे आइसोलेट भी कर दिया गया है। इसके जाँच रिपोर्ट आने के बाद इसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।