देहरादून। आज देश कोरोना वाइरस से लड़ रहा है ऐसे में स्वास्थ विभाग द्वारा जगह जगह आईसोलेशन वार्ड बनाये जा रहें है जहां संदिग्धों को रखा रहा है लेकिन कई स्थान ऐसे जहां आईसोलेशन वार्ड आबादी के बीच बना दिए गये है जिससे स्थानिय लोगों की चिंता बढ़ गयी है इसी क्रम में देहरादून निवासी और मातृशक्ति फाउंडेशन की डाइरेक्टर पायल कुठारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी रखी है वो कही है कि ..........
मैं एक आम इंसान होने की एहतियात से uttarakhand की government से ये अपील करना चाहती हुँ की अब जो ये आयसलेशन वॉर्ड्ज़ बनाए जा रहे है गवर्न्मेंट स्कूल्ज़ को कन्वर्ट करके, उसपर थोडा घ्यान दे , क्यूँकि उन्मे से एक स्कूल नेश्विल्ला रोड पर है जिससे हम आज राजकिए इंटर कॉलेज के नाम से जानते है. ये स्कूल पूरे घरों के बीच है कहा बग़ल में हमारा घर है स्कूल की और हमारे घर की एक boundary है.
हम सब पूरी तरह गवर्न्मेंट और modiji के साथ है इसमें कोई दो राय नहीं है
परन्तु घरों के बीच में अगर isolation ward बनता है तो उसके कई घातक परिणाम हो सकते है ।यह बच्चे है बहुत सारे और बुरे लोग है उंनको मद्देनज़र रखते हुए मेरी उत्तराखंड गवर्न्मंट से अपील है की आयसलेशन वॉर्ड्ज़ कृपया थोरा जेनरल आबादी से दूरी पर बनाए जाए . इससे वो भी सुरक्षित रहेंगे और आम जानता को भी कोई dikkat नहीं होगी। कृपया इस बारे में सोचा जाए और isolation wards isolated जगह par बनाए जाए
हम पूरी कोशिश कर रहे है की हम DM और हमारे CM से मिल कर इस बात का समाधान निकल पाए।
हम गवर्न्मंट को अपना पूरा समर्थन देने को तैयार है। एक बार ध्यान देने वाली बात ये है की अभी तक इस वाइरस का सही pattern पता ना लगने के कारण ये और भी घातक हो जाता है आम जनता के लिए। अगर किसी भी आबादी वाली जगह पर ये वॉर्ड्ज़ बने तो आस पास के सभी लोगों ke किए ख़तरे की बात होगी ।
और ये बात सिर्फ़ उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। कुछ लोगों को बचाने में हम कही औरों को तो ख़तरे का शिकार नहीं बना रहें ?
अंत में यही अपील हम अपनी गवर्न्मेंट से रखते है हम आपके साथ हैं हमारा साथ दे
Director - Matrashakti foundation
पायल कुठारी
146 Neshvilla Road
Dehradun