हरिद्वार। 02 -04 2020 को राम नवमी है इस दिन शाम 7.30 बजे
अपने-अपने घरो के बाहर या जहाँ कही भी हो वहाँ 9 दीपक जला, राम नवमी के अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करे कि देश और संसार को कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी से जल्दी ही छुटकारा दिलाये ओर सभी का भला करें यह कहना है श्रीअखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक का। आज अष्टमी पूजन के उपरांत पंडित अधीर कौशिक कहा कि राम को मानने वाले नवमी के अवसर पर रात को भी दिन में बदल सकते है। इसके लिए हमे कुछ और नही बस तारीख ओर समय के साथ साथ के केवल 9 दीपक का ध्यान रखना है।
दिनांक👉🏻02- 04-2020
समय👉🏻 7.30 बजे शाम
सामान👉🏻9 दीपक
स्थान👉🏻आपके निवास स्थान
कृपया आप सभी से निवेदन है की इस नई पहल में शामिल हो।
अगर आपको पसंद आये तो सभी सोशियल मिडिया में अधिक से अधिक शेयर कर संपूर्ण विश्व तक इस बात को पहुचाने में मदद करें।🚩श्री राम जी की जय🚩
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻