हरिद्वार। कोविड—19 के कारण आज पूरा विश्व महामारी के कोप में है पूरे विश्व में ही हर कोई इससे बचने के उपाय करता नजर आ रहा है इसी बीच धर्मनगरी हरिद्वार में भी अनोखा नजारा देखने को मिला जब लोगों को मास्क पहनने का संदेश देने के लिए हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में एक मन्दिर में भगवान की मूर्तियों को भी कोरोना वाइरस से बचाव को मास्क और कैप पहनायी गयी।
यहां हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में समाज को मास्क पहनने की जागरूकता के लिए मन्दिर में ईश्वर को भी मास्क पहनाया गया और पूरे मन्दिर को सेनेटाइजर किया गया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना कर रहें है कि ईश्वर जल्द से जल्द भारत के साथ साथ पूरे विश्व से इस भयावह बीमारी को दूर करें। साथ लोग इससे यह सिख ले कि अगर ईश्वर मास्क पहन सकते है तो वे क्यों नहीं। इस अवसर पर सुनिल अरोड़ा ने कहा कि आज मास्क पहनना बहुत जरूरी है और अगर हमें कोरोना जैसी बीमारी को हराना है तो मास्क पहनना जरूरी है वहीं अनु कक्कड़ का कहना है कि ईश्वर के माध्यम से हम यह संदेश देनेा चाहते है कि लोग अपनी और अपने परिवार की रक्षा को मास्क जरूर पहने।
समाज में मास्क के प्रति जागरूकता के लिए मन्दिर में भगवान की मूर्तियों को पहनाया मास्क