हरिद्वार। सनातन धर्म के प्राणधार आदि गुरू शंकराचार्य की जयंती है इस अवसर पर जहां पूरे देश में सनातन धर्म को मानने वालों ने पूजा अर्चना कर शंकराचार्य की जंयती मनायी। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी शंकराचार्य चौक पर अखण्ड परशुराम अखाड़ा की और चौक पर स्थित आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति को मालाओं और झण्डों सजा कर पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर अखण्ड परशुराम अखाड़ा के राष्टीय अध्यक्ष अधीर कौशिक के कहा कि आज आदि गुरू शंकराचार्य का प्रकोटोत्सव है इस अवसर पर उनके द्वारा पूजा पाठ कर यह प्रार्थना की गयी कि भगवान शंकर के अवतार कहे जाने वाले आदि गुरू शंकराचार्य देश दूनिया में फैल रही कोरोना बीमारी से भारत और उत्तराखण्ड को बचाए।
शंकराचार्या जयंती पर अखण्ड परशुराम अखाड़ा ने कि कोरोना मुक्ति की कि कामना