श्री अखंड परशुराम अखाड़ा ने गंगा पूजन कर दी संतो को श्रद्धांजलि


हरिद्वार। पालघर महाराष्ट्र और बुलंदशहर में हुई संतो की बेरहम हत्या पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से अखाड़े के अध्यक्ष ने गंगा घाट पर पुष्प ओर दीपदान कर संतो को श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार शाम को श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने गंगा घाट पर पुष्प ओर दीपदान कर महाराष्ट्र और बुलंदशहर में हुई संतो की हत्या पर संतो की आत्मा की शांति के लिये गंगा मैया से प्रार्थना की। इस अवसर पर अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि पालघर महाराष्ट्र और बुलंदशहर में हुई संतों की हत्या सनातन धर्म पर प्रहार है संतों की हत्या की सीबीआई जांच की जानी चाहिए साथ ही इनके दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों की पीछे डाल कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।