सिंहद्वार पु​ल से महिला ने गंगा में लगायी छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान,देखें ​वीडियो


हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में सिंहद्वार के पास गंग नहर ब्रिज पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला अचानक यहां पुल पर आकर गंग नहर में कुद पड़ी मौका रहते वह मौजूद तीन यूवकों ने गंगनहर में कूद कर महिला की जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कनखल क्षेत्र के विष्णु गार्डन की रहने वाली बतायी जा रही है और गृह कलह के कारण आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में कूदी थी। फिलहाल पुलिस की सहयाता से वहां मौजूद तीन लोगों ने गंगा में कूदकर महिला की जान बचा ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार महिला पहले पुल पर आकर बैठी, इससे पहले लोग कुछ समझ पाते महिला ने पुल से छलांग लगा दी। पुलिस द्वारा महिला के विषय में जानकारी जुटायी जा रही है। 


देखें ​वीडियो :————