सिटी मजिस्ट्रेट ने रिलीफ कैम्पों में बांटे भोजन पैकेट, साथ कैम्पों को​ किया सेनेटाइज


हरिद्वार। कोरोना वायरस से जारी जंग में प्रशासन पूरे शिद्दत से लगा हुआ है। लॉक डॉउन के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राहत शिविर बनाये गए है जहाँ प्रशासन द्वारा लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है तथा शिविरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। आज सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल द्वारा भूपतवाला स्थित सुखधाम आश्रम ओर श्रवण नाथ नगर में स्थित गढ़वाली धर्मशाला में बने रिलीफ कैम्प में लोगो को भोजन वितरित किया गया, साथ ही इन राहत शिविरों को सेनेटाइज किये जाने के निर्देश दिये गए है।