स्थानिय व्यापारियों को छोड़,ऑनलाइन कंपनियों पर मेहरबान सरकार : सुनील


हरिद्वार। कोरोना के बचाव को केंद्र सरकार ने पूरे देश में दूसरे चरण का लॉक डॉउन कर रखा है जिसके चलते सबसे ज्यादा असर अगर किसी पर पड़ा है तो वह है गरीब और मध्यम वर्ग का व्यापारी। हांलाकि ऐसे में केंद्र ने राशन ओर जरूरी सामान की दुकानों को कुछ समय के खोलने की अनुमति दे रखी है वही ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था भी की है जबकि ऑनलाइन वितरण के कारण दिल्ली में कोरोना का नया मामला भी सामने आया है ऐसे में हरिद्वार के व्यापारी भी सरकार से गुहार लगा रहे है कि जब सरकार आनलाइन सामान बेचने को बोल रही है तब छोटे मझले व्यापारियों से इतनी बेरूखी क्यों। 
अगर व्यापारियों की सुने तो उनका कहना है कि​ सरकार द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि कोई भी व्यापा​री अपने कर्मचारी की तनख्वा ना काटे। लेकिन व्यापार ना हो के चलते वह कौन कौन से खर्चे वहन करें सरकार द्वारा कहा गया कि बैंक अपनी किस्त ना काटें पर वह लगातार कट रही है कहा जा रहा है कि स्कूल बच्चों की फीस ना लें लेकिन स्कूलों द्वारा नोटिस आने शुरू हो चुके है वहीं व्यापारी को अपने परिवार के साथ साथ अपने कर्मचारी का परिवार भी पालना पड रहा है और अगर किसी कारण वह उसको पैसे नहीं देता तो उसके उपर कानूनी कार्यवाही की तलवार लटकी पड़ी है तो वही दूकान का मालिक भी अपनी ​दूकान का किराया मांग रहा है ना देने पर दूकान खाली होने का डर। 
इसी विषय पर व्यापारी नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि अब जब 20 अप्रैल से ऑनलाइन कंपनियां चालू हो जाएंगी तब सभी लोग सस्ते के लालच में इन विदेशी कम्पनियों से अपना अपना सारा सामान खरीद लेंगे और जब लॉक डाउन खुलेगा तब कोई भी खरीदार बाजारों में नहीं दिखेगा , हम सब फाइनेंसियल मंदी के शिकार हो जाएंगे , यहां दुकान वाला अपना किराया मांगेगा, स्टाफ अपना पगार मांगेगा, बिजली बिल, होम लोन, गाड़ी के लोन और ना जाने कितने ऐसे ही खर्चे व्यापारियों के सिर पर होंगे , व्यापार ना होगा तो कहा से लाएंगे हम फिर से इतना पैसा.? 
इससे ज्यादा तो क्या बोलूं बस हाथ जोड़कर अपने माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना करूंगा कि जब तक लॉक डाउन ना खुले तब तक किसी भी ऑन लाइन कंपनी को चालू करने की परमिशन ना दे ,, नहीं तो अपने देश के छोटे बड़े सभी व्यापारियों की हालत बहुत खराब हो जाएगी और अपने देश की अर्थव्यवस्था जल्द ना उबर पाएगी।।