हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बीजपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल मे ड्यूटी पर कर रहे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों के लिए आरोग्य किट बनाई गई है। बीजपी कार्यकर्ताओ द्वारा तमाम चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ये आरोग्य किट बांटी गई।
गुरूवार को हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष द्वारा पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को यह आरोग्य किट दी गयी। जिसमें बाद अलग अलग स्थान पर स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को भी यह आरोग्य किट बीजेपी की और से दी गयी। किट वितरण के दौरान हरिद्वार बीजपी के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, बीजपी के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस किट में सेनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वो चीजे मौजूद है जो कोरोना संक्रमण में लाभदायक है। उन्होंने ये भी कहा कि इस संकट में भी ड्यूटी कर आमजन की सेवा कर रहे पुलिसकर्मि, सफाईकर्मी आदि वास्तव में कोरोना योद्धा है और हमारा देश ये जंग जरूर जीतेगा।