दुकानें खुलवाने को पंचपुरी हलवाई समाज ने मुख्यमंत्री को लिख पत्र


हरिद्वार। कोरोना के चलते हुए लॉक डॉउन का जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे सरकार द्वारा अलग अलग जोन के आधार पर पहले अतिआवश्यक ओर फिर अन्य वस्तुओं की दुकानें कुछ पाबंदियों के साथ खोले जाने की अनुमति दी जा रही है लेकिन अभी भी कुछ व्यवसाय ऐसे है जिन्हें अभी खोले जाने की अनुमति नही है इसी को लेकर आज शनिवार को पंचपुरी हलवाई समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित समाज के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सरकार उन्हें दूकान खोलने की अनुमति दे ताकि जो परिवार उनके भरोस है उनका पालन पोषण कर सके। आज उनके और जो लेबर उनके साथ कार्य करती है उनके सामने विकट स्थिति पैदा हो चली है करीब 45 दिन गुजर जाने के बाद भी कमाई का साधन ना होने से लेबर का खर्चा उठाना कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया है जिसमे उनसे मिठाइयों की दुकानें खोले जाने की अनुमति मांगी गई है।